जहानाबाद, अगस्त 3 -- अरवल निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के फखरपुर में दलित युवक की हत्या की सूचना के बाद फखरपुर पहुंचकर मृतक युवक के परिजन से पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी मिले। इस दौरान उन्होंने परिजनो से घटना के बारे में जानकारी ली। परिजन ने बताया कि हत्या के आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। परिजन के बात सुनकर पूर्व सांसद ने इस मामले में पुलिस कप्तान से दूरभाष पर बात की एवं इस घटना में शामिल सभी अभियुक्त को गिरफ्तार करने को कहा। इस मौके पर जदयू के कई नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...