रांची, सितम्बर 26 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने मुख्य सचिव अलका तिवारी से मिलकर दो अलग-अलग मामलों के संबंध में ज्ञापन देकर संज्ञान लेने की मांग की। चौधरी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि कुच्चू सहित कई गांव में क्रशर उद्योग से आम लोगों को दिक्कत हो रही है। बड़े-बड़े वाहन चलने से आधा दर्जन गांव की सड़क खराब हो गई है। वहीं क्रशर का डस्ट उड़ने से क्षेत्र की हरियाली समाप्त हो रही है। दूसरे ज्ञापन के माध्यम से चौधरी ने ओरमांझी अंचल में कर्मचारियों की कमी की समस्या मुख्य सचिव के सामने रखी। अंचल में कर्मचारियों की कमी के कारण जिस तेजी से काम होना चाहिए, उस तरह से नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...