चंदौली, अगस्त 19 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में धान की रोपाई के बाद अब किसानों को पानी की जरूरत है। लेकिन टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। किसानों की शिकायत और समस्या के समाधान के लिए सोमवार को पूर्व सांसद रामकिशुन ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता से टेलीफोन से बात की। उन्होंने मुख्य अभियंता को बताया कि बलुआ पंप कैनाल के नहर की खुदाई और सफाई न होने से किसानों को टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे किसानों के सामने सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि समाधान नहीं हुआ तो किसानों संग आंदोलन को बाध्य होंगे। पूर्व सांसद ने कहा कि नहर में जगह-जगह झाड़ झंखाड़ से अतिक्रमण और अवरोध उत्पन्न हो गया है। जिससे टेल तक पानी किसानों को नहीं मिल रहा है। जब की इस पंप कैनाल की क्षमता वृद्धि की गई थी। साथ ही स्वतंत्र बिजली फीडर से जोड़ा ...