दुमका, जुलाई 26 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के सांपचला पंचायत अंतर्गत पुरातन तसरिया गांव में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता काजल पाल की माता सरस्वती देवी के निधन के तेरहवें दिन गुरुवार रात्रि को पूर्व सांसद सुनील सोरेन शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार के सदस्यों से भेंट कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य रखने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरस्वती देवी एक धार्मिक, सरल स्वभाव व कर्तव्यनिष्ठ महिला थीं, जिनका पूरा जीवन परिवार और समाज के प्रति समर्पित रहा। उनका निधन न सिर्फ परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए एक अपूरणीय क्षति है। पूर्व सांसद ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे अन्य लोगों में भ...