दुमका, जुलाई 29 -- जामा, प्रतिनिधि। डाक बम की सेवा के लिए भागलपुर-बासुकीनाथ मार्ग पर धावाटांड़ कुरमखहाट में दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन के मार्गदर्शन से निःशुल्क डाक बम सेवा शिविर का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने बताया कि सावन के पावन सोमवारी में कठिन परिश्रम से डाक बम बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक करते हैं। इन श्रद्धालुओं की राह आसान करने में भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा काफी मददगार साबित हो रहा है। शिविर में डाक बम के लिए गर्म पानी, ठंडा पानी, नींबू पानी, लस्सी, दवा, मिठाई, ड्राई फ्रूट, चाय, फल तथा बाम स्फ्रे दवाई का इंतजाम किया जाता है। यह शिविर का लगातार 18वें वर्ष भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों और अन्य शिवभक्तों के द्वारा इसी स्थान पर डाक बमों की सेवा रात भर की जाती हैं। शिविर को सफल बनाने में भाजपा के पूर्व जिलाध...