बस्ती, सितम्बर 23 -- बस्ती। पूर्व सांसद व असम प्रभारी हरीश द्विवेदी सोमवार को पुरानी बस्ती के सुर्तीहट्टा पहुंचे। यहां आगामी दुर्गा पूजा के लिए गुफा कमेटी स्तर से कराए जा रहे राम मंदिर पांडाल का निर्माण कार्य को देखा। आयोजकों का उत्साह वर्धन करते हुए आश्वासन दिया कि पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफलता से संपन्न होगा। कमेटी को हर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उनके साथ भाजपा नेता अखंड प्रताप सिंह, सांऊघाट ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार, पूर्व सभासद तारक नाथ जायसवाल, पूर्व सभासद चुनमुन लाल, कमेटी के अध्यक्ष संजय मद्धेशिया, उपाध्यक्ष आशीष बाबा, अनीस गुप्ता, पंकज गुप्ता, गौरव कुमार, अज्जू मद्धेशिया, विकास कुमार के साथ समस्त कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...