कानपुर, जून 26 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सिविल लाइंस के हजारी बंगला स्थित बंद पड़ी टेफ्को मिल में बनी मजार को पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी ने हटवाने की मांग जिलाधिकारी से की है। पचौरी ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें बताया गया है कि मिल की संपत्ति पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से मजार बना ली है और उसमें रंगाई-पुताई कराई है। मिल में सुरक्षा होने के बावजूद विशेष समुदाय के लोग अनावश्यक रूप से रोजाना सरकारी भूमि पर आते जाते हैं और मजार पर इकट्ठा होते हैं। उन्होंने डीएम से मामले की जांच कराकर मजार को हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...