शामली, जुलाई 12 -- शुक्रवार को कैराना लोकसभा क्षेत्र के निवर्तमान सांसद प्रदीप चौधरी ने भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर नगरवासियों की समस्याओं को सुना, तथा मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर समस्या का निदान कराने के लिए कहा। कैराना लोकसभा क्षेत्र के निवर्तमान सांसद प्रदीप चैधरी शुक्रवार को नगर के मौहल्ला शेखजादगान में स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर मंडल अध्यक्ष डा रश्मिकांत जैन, महामंत्री अशोक चौहान व दीपक गुप्ता द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने नगरवासियों की समस्याओं को सुना, जिसमें वार्ड नम्बर 07 के नागरिकों को प्रदीप चैधरी को बताया गया मोहल्ला शेखजादगान वार्ड नंबर 07 में माता मंदिर से बाईपास रोड तक की मुख्य सडक पिछले कई वर्षों से दयनीय हालत में है, उक्त सड़क के कारण होने वाले जलभराव से आमजन व व्यापार...