देवरिया, अप्रैल 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती से भाजपा द्वारा विशेष कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को पूर्व सांसद डॉ. रमापतिराम त्रिपाठी ने सदर संसदीय क्षेत्र के रानीघाट, सिरजम में संपर्क किया और सरकार की उपलब्धियों व विकास कार्यों का पत्रक जनता में बांटा। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर ने समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान का सपना देखा था, उसे केन्द्र की मोदी सरकार पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। बाबा साहेब के आदर्शों पर मोदी सरकार अनवरत गतिमान है। सरकार ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को मात्र उनकी जयंती तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि उनके द्वारा किए गए कार्यों, उनके सपनों को, कई बड़े निर्णय कर उनके योगदान को धरात...