बांका, नवम्बर 8 -- शंभूगंज ,(बांका), एक संवाददाता। अमरपुर विधानसभा के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी जयंत राज के पक्ष में पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। शंभूगंज के चुटिया बेलारी गांव में उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार ने राज्य का अभूतपूर्व विकास किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एवं किसानों की सुविधा के लिए कई काम किए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने सभी लोगों को सवा सौ यूनिट बिजली मुफ्त कर दी है। बुजुर्गों का सम्मान करते हुए उनके पेंशन चार सौ से बढ़ा कर 11 सौ रूपए किए। इस मौके पर प्रत्याशी जयंत राज ने कहा कि उन्होंने अमरपुर विधानसभा में विकास को नया आयाम दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी काम बचे हैं उन्हें भी जल्द ही पूरा किया जाएगा...