औरंगाबाद, जून 1 -- नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के चरण बाजार के बंद रहने की सूचना पर औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह रविवार को चरण बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित लोगों से मुलाकात की। स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि पांच दिनों पूर्व एक व्यक्ति सादे ड्रेस में चरण बाजार आए थे। यहां उन्होंने मटन खरीदा और शराब को लेकर कुछ बातचीत की। इसी बातचीत के क्रम में ही वह एक घर में घुस गए और फिर लोगों ने इसका विरोध किया। इसके बाद रात में पुलिस आई और दर्जनों लोगों को घरों में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। फर्नीचर, बक्सा, टीवी, फ्रिज को नुकसान पहुंचाया गया। 20 से अधिक मोबाइल फोन पुलिस ले गई है। सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई क...