लोहरदगा, दिसम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। रांची में आयोजित झारखंड टी 10 ब्लास्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इन्होंने टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव मौजूद रहे। धीरज प्रसाद साहू ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिकेट केवल एक खेल नहीं बल्कि युवाओं के लिए अनुशासन, मेहनत और टीम भावना सीखने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर रहते हैं। झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें सही मंच और संसाधन उपलब्ध कराने की। उन्होंने आयोजन समिति को सफल टूर्नामेंट के लि...