बलिया, सितम्बर 17 -- बैरिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को सीएचसी सोनबरसा के परिसर में नारी सशक्तीकरण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किया। इस दौरान आयोजित 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार विषयक गोष्ठी में मुख्य अतिथि ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार महिलाओं के स्वास्थ को लेकर कई योजनाएं चला रही हैं। प्रधानमंत्री मातृत्व लाभ योजना, मातृत्व शिशु कल्याण योजना व मातृत्व वंदन योजना का लाभ भी महिलाओं मिल रहा है। लेकिन उन्हें और अधिक जागरूक होने की जरूरत है। कहा कि आज हरेक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी न सिर्फ शहरों में बल्कि गांवों में बढ़ रही है। उन्होंने चिकित्सकों से रोगियों का इलाज पूरे मनोयोग से करने को कहा। कहा कि डॉक्टर निर्भिक होकर रोगियों का समुचित इलाज करें। गम्भीरावस्था में रोगियों को...