आगरा, अप्रैल 19 -- शहर के शारदा देवी जौहरी महाविद्यालय में शनिवार को भाजपा के द्वारा भारत रत्न डा. भीम राव आंबेडकर सम्मान अभियान में गोष्ठी आयोजित की गई। पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैय्या गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। शनिवार को गोष्ठी के दौरान पूर्व सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर अधिवक्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक व समाज सुधारक थे। उन्होंने भारत के संविधान की रचना की। भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा और जिला प्रभारी पूनम बजाज ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया। पूर्व सांसद ने गोष्ठी के बाद शहर की गली जाटवान जाकर अनुसूचित परिवार के लोगों से मिलकर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं के पत्रक भी दिए। इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, डॉ ज्ञान प्रकश गुप्ता, महेंद्र सिंह राणा, रमेश साहू, उत्त...