बदायूं, मई 26 -- 21 मई की रात को लगी आग की चपेट में आकर घर गृहस्थी गंवा चुके जामनी और सोनबूढी गांव के अग्नि पीड़ित परिवार चार दिन बाद भी तिरपालों के नीचे और अन्य ग्रामीणों द्वारा दी गई जगह में शरण लिए हुए हैं। रविवार को पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य एवं ब्लाक प्रमुख पति व पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रांत यादव ने ग्राम प्रधान राहुल कश्यप के साथ अग्नि पीड़ित परिवारों को दाल, आटा, चावल, तेल, मसाले आदि भोजन सामग्री के पैकेट वितरित किए। इसके अलावा अन्य ग्रामीण भी अपने स्तर से अग्निपीड़ितों को सहायता प्रदान कर रहे हैं। स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा गांव में ग्रामीणों और पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण का कार्य जारी रहा। अग्निपीड़ित परिवार के लोगों ने आग से जले अपने घरों के मलबे को हटाना शुरू कर दिया है। रविवार को भी नाते...