गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्व सांसद एवं बिहार सरकार में मंत्री रहे नगीना राय की हत्या से जुड़े करीब 34 वर्ष पुराने बहुचर्चित मामले में मंगलवार को बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी कर ली गई। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैलाश जोशी की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से वरीय अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी और अनिल दुबे, जबकि अभियोजन पक्ष की ओर से अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी उपस्थित रहे। सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष मूल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और केस डायरी उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। इस पर अदालत ने गंभीर रुख अपनाते हुए निचली अदालत से पोस्टमार्टम रिपोर्ट और केस डायरी की मूल प्रति तलब करने का आदेश दिया है। मामले में आगे की सुनवाई के लिए बुधवार की तिथि निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि गोपालपुर गांव निवासी पूर्व...