लोहरदगा, जनवरी 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के सौजन्य से बुधवार को लोहरदगा जिले के हिसरी गांव सहित शहरी क्षेत्र के क़ुरैशी मुहल्ला में गरीब, असहाय, विकलांग, बुज़ुर्गों और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल ने कहा कि गरीबों के मसीहा पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू हमेशा से गरीब, असहाय और जरूरतमंदों की मदद करते आए हैं। इसबार भी ठंढ को देखते हुए उनके सौजन्य से लोहरदगा जिले में कंबल का वितरण किया जा रहा है। कार्यकारी जिलाध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि पूर्व राज्यसभा सांसद और विधायक डा रामेश्वर उरांव लोहरदगा की जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं। समय-समय पर भौतिक, सामाजिक जरूरतों को पूरा करते आए हैं। इस बीच ठंड के मौसम को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया ...