धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद, प्रतिनिधि आचार संहिता उल्लघंन के मामले की सुनवाई मंगलवार को एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अर्पिता नारायण की अदालत में हुई। अदालत ने बचाव पक्ष के अधिवक्ता सुरेंद्र पांडेय के आग्रह पर अभियोजन साक्ष्य बंद कर आरोपियों के सफाई बयान के लिए अगली तारीख 30 जुलाई 2025 निर्धारित कर दी है। अदालत में धनबाद के पूर्व सांसद ददई दुबे गैर हाजिर थे। 20 अप्रैल 2014 को निरसा के अंचल अधिकारी प्रशांत कुमार लायक ने चिरकुंडा थाने में ददई दुबे और नितेश कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने 20 नवंबर 2014 को दोनों आरोपियों के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र समर्पित किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...