जहानाबाद, अगस्त 6 -- कुर्था, निज संवाददाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश शर्मा के निधन की सूचना पर जहानाबाद के पूर्व सांसद डा जगदीश शर्मा उनके गांव मांझीयांवा पहुंचे। उन्होंने दिवंगत उमेश बाबू के परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया। उन्होंने कहा की उमेश बाबू के जाने के बाद इस इलाके में जो रिक्तता आयी है उसका भरपाई शायद कभी नहीं होगी। उनके मृदुभाषी, स्पष्ट वादिता का कोई मिशाल नहीं मिलता। उनके साथ के बिताये गए क्षण को याद कर पूर्व सांसद श्री शर्मा भावुक हो गए। उनका जाना सबको दु:खी कर गया है। परिजनों को सांत्वना देने के क्रम में उन्होंने कहा की आप लोग कभी भी अकेला और असहाय महसूस मत करियेगा। मैं हमेशा आपके दु:ख सुख में आपलोगों को अपनी पूरी क्षमता के साथ मदद के लिए तैयार रहूँगा। आप लोग मुझे भी परिवार का एक अंग ही मानें। उनके साथ अहमद पुर हरना पैक्स अध्य...