बलिया, दिसम्बर 31 -- बलिया। पूर्व सांसद जगन्नाथ चौधरी की पुण्यतिथि पर जगन्नाथ चौधरी स्मारक समिति की ओर से शहर के कदम चौराहा (टोल टैक्स) स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा बुधवार को हुई। लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय ने कहा कि जन-जीवन से जुडे़, गांधीवाद की मूल अवधारण को व्यावहारिक जीवन में उतारने की कोशिश करने वाले व्यक्ति का नाम है जगन्नाथ चौधरी। सही मायने में वे राजनीतिक सन्त थे। पूर्व विधायक सुधीर राय ने कहा कि जनपद में नहरों का जाल बिछाने का श्रेय उन्हीं को जाता है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने बताया कि वे हाशिए में पड़े व्यक्तियों की पीड़ा से परिचित जन नेता थे। निर्मल उपाध्याय ने उन्हें गरीबों का सच्चा संरक्षक बताया। ब्लाक प्रमुख केशव प्रसाद चौधरी, दिग्विजय सिंह, ओम...