बेगुसराय, नवम्बर 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। पूर्व सांसद स्व. चंद्रभानु देवी की जयंती मंगलवार को सीबीआरकेसी फाउंडेशन की ओर से कार्यालय परिसर में मनायी गयी। फाउंडेशन के सचिव, कोषाध्यक्ष और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में दर्जनों लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सचिव कन्हैया कुमार और कोषाध्यक्ष कुमार रत्नेश ने कहा कि उस दौर में जब महिलाएं अपने समानता और अधिकार की लड़ाई लड़ रही थी, स्व चंद्रभानु देवी महिलाओं के हक की लड़ाई की अगुवा बनी। कहा कि महिला शिक्षा को बढ़ावा देने में अपना योगदान दिया। एक सांसद के तौर पर उन्होंने अपने कार्यकाल में बेगूसराय में विकास की नई मिसाल पेश की। आज उनकी विरासत को संरक्षक के तौर पर पूर्व विधायक अमिता भूषण आगे बढ़ा रही हैं।मौके पर सचिव कन्हैया कुमार, कोषाध्यक्ष कुमार रत्नेश, जिला पार्षद अमित कुमा...