मेरठ, जुलाई 18 -- कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को पूर्व सांसद कैलाश प्रकाश की 116वीं जयंती पर कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल रहे। कार्यक्रम श्री कैलाश प्रकाश गायत्री देवी सेवा संस्थान ट्रस्ट और वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मेरठ की ओर से किया गया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सांसद, शिक्षाविद कैलाश प्रकाश का देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा था। उनका जन्म मवाना तहसील के परीक्षितगढ़ में हुआ था लेकिन उनका कार्यक्षेत्र मेरठ और पूरा उत्तर प्रदेश रहा। भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कहा कि पूर्व सांसद कैलाश प्रकाश द्वारा किये गये कार्य उनको निश्चित रूप से अमर बनाते हैं। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के खिलाड़ी देश-विदेश में मेरठ का नाम रोशन कर रहे है। कार्यक्रम म...