प्रयागराज, जनवरी 31 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर दिनदहाड़े पूर्व सांसद के रिश्तेदार के साथ हुई टप्पेबाजी की घटना प्रकाश में आई है। उनकी गाड़ी का गेट खोल कर एक युवक बैग लेकर फरार हो गया जिसमें 13 लाख रुपये थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अंदावा गांव निवासी अर्पित मान सिंह क्षेत्र के बड़े व्यापारी हैं। इनके कई पेट्रोल पंप व हॉस्पिटल चलते हैं और यह पूर्व सांसद फूलपुर नागेंद्र पटेल के रिश्तेदार हैं। अर्पित मान सिंह ने पुलिस से लिखित शिकायत की है कि वह मौनी अमावस्या की वजह से पेट्रोल पंप का कई दिन का कैश जमा नहीं कर पाए थे। वह शुक्रवार को करीब 11 बजे त्रिवेणीपुरम स्थित बैंक में पैसा जमा करने के लिए अपनी फार्च्यूनर गाड़ी से ड्राइवर के साथ निकले थे। रास्ते में पता चला कि गाड़ी का ...