औरैया, दिसम्बर 27 -- ग्राम गैली स्थित प्राचीन नरसिंह भगवान मंदिर पर शुक्रवार शाम पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के आगमन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। ग्रामीणों ने उनके आने की सूचना पर मंदिर परिसर में कुर्सी-टेंट लगाकर घंटों इंतजार किया। निर्धारित समय चार बजे तक उनकी प्रतीक्षा के बाद भी सांसद नहीं पहुंचे, जिससे जनता में निराशा और रोष व्याप्त हो गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने लोगों को आश्वासन दिया कि पूर्व सांसद जल्द ही पहंुचेंगे। लेकिन जब 5:30 बजे तक भी उनका आगमन नहीं हुआ, तो आयोजकों ने घोषणा की कि उनका आगमन रद्द कर दिया गया है। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र बाबू मिश्रा को मुख्य अतिथि बनाकर कार्यक्रम की औपचारिकता पूरी की और कार्यक्रम का समापन कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...