गया, दिसम्बर 24 -- गया लोक सभा के पूर्व सांसद कृष्णा कुमार चौधरी की 13वीं पुण्यतिथि बुधवार को मानपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत मल्लाह टोली मुहल्ले में भाजपा नेता सह जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी के आवास पर मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद स्व. श्री चौधरी के चित्र पुष्प चढ़ाकर भाजपाइयों ने श्रद्धांजली दी। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरेराम सिंह सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद स्व. चौधरी एक सरल, सहज व जमीन से जुड़े नेता थे। कार्यक्रम में मानपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष वालाजी व दुखन पटवा आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...