सीतामढ़ी, अप्रैल 17 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से तीन बार सांसद व एक बार विधायक रहे पूर्व सांसद स्व नवल किशोर की तीसरी पुण्य तिथि बुधवार को पुराना बस स्टैंड के समीप जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार केंद्र में मनाई गई।जिसकी अध्यक्षता विचार केंद्र के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह चुम्मन ने किया।जिसमे भाजपा,जेडीयू,सीपीआई एवं अन्य राजनैतिक दल के लोगों ने पूर्व सांसद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।पुण्य तिथि पर भाजपा के पूर्व विधायक राम नरेश यादव ने कहा कि जिले में पूर्व सांसद के विकास के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।उनके नाम पर एक ट्रस्ट बनाए जाने एवं उनकी प्रतिमा लगाने की राय दी।साथ ही उक्त कार्यों में मदद करने की बात कही।अन्य वक्ताओं ने स्व राय के साथ अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे शालीनता,समानता एवं संघर्ष के प्रतीक थे...