प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मराज पटेल की सफारी कार मंगलवार रात औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी नगर निगम की कूड़ा गाड़ी से टकरा गई। उस वक्त कार में चालक के साथ पूर्व सांसद के छोटे भाई सवार थे। हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चालक की मौत हो गई। तिलक नगर अल्लापुर निवासी फूलपुर के पूर्व सांसद धर्मराज पटेल के छोटे भाई 55 वर्षीय धर्मेन्द्र कुमार सिंह मंगलवार को सफारी कार से करछना गए थे। गाड़ी हाजीगंज सोरांव निवासी 58 वर्षीय लालजी यादव चला रहा था। लौटते समय रात लगभग 8.30 बजे आईटीआई कम्पनी के सामने उनकी कार सड़क किनारे खड़ी कूड़ा गाड़ी से टकरा गई। हादसे में दोनों लोगों को गंभीर चोट आई और सफारी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे ...