गोपालगंज, अगस्त 23 -- बिहार के गोपालगंज से पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडे का निधन हो गया। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उन्होंने शुक्रवार देर शाम अंतिम सांस ली। काली प्रसाद लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। बीते डेढ़ महीने से उनका इलाज चल रहा था। उनकी उम्र 79 साल थी। काली प्रसाद पांडे की छवि रॉबिनहुड वाली रही। उन्हें बिहार में बाहुबलियों का गुरु भी कहा जाता था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जब देश भर में कांग्रेस की लहर थी, तब काली पांडे ने 1984 में गोपालगंज से निर्दलीय लोकसभा चुनाव जीता था। काली प्रसाद पांडेय गोपालगंज जिले के रमजीता भोज छापर गांव निवासी थे। उनका जन्म 28 अक्टूबर 1946 को हुआ था। वे अपने पीछे पत्नी, 3 बेटे और 2 बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। राजनीतिक जीवन में काली पांडेय ने सक्रिय भूमिका निभाई। 1...