सहारनपुर, सितम्बर 17 -- लोकसभा चुनाव के बाद बढ़ी दूरियों के बीच पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा और नगर विधायक राजीव गुंबर के बीच सुलह का प्रतीक बनता एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों राजनेता एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों के बीच मतभेद स्पष्ट हो गए थे। राघव लखनपाल शर्मा ने नगर विधायक को हार के लिए अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार ठहराया था। चुनाव के बाद दोनों नेता मंच साझा करने में कतरा रहे थे और सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक दूसरे की अनदेखी हो रही थी। इस कारण संगठन पर भी सवाल उठने लगे थे। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने पहली बार खुले तौर पर एक दूसरे के प्रति सौहार्द व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने वीडियो में दोनों नेताओं को मिलकर मिठाई ब...