लखनऊ, जुलाई 16 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रयागराज की घोसी सीट से पूर्व सांसद अतुल राय और मुख्तार अंसारी के करीबी रहे जितेन्द्र सापरा की 4.18 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त कर ली है। यह सम्पत्ति अतुल राय और मुख्तार अंसारी के करीबी रहे जितेन्द्र सापरा की कम्पनी स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्रा. लि. के जरिए खरीदी गई थी। इसमें दिल्ली का एक अपार्टमेंट, वाराणसी के तीन प्लॉट और गाजीपुर की कृषि योग्य दो जमीनें है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद यह भी दावा किया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी और अतुल राय की साठगांठ रही थी। ईडी ने मऊ के दक्षिण टोला पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। इसके बाद शुरू हुई जांच में मुख्तार के परिवारीजनों के नाम से बनी कम्पनी विकास कंस्ट्रक्शन के बारे में पता चला था। इस कम्पनी का मऊ के रैनी ...