पटना, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर से दो बार के सांसद रहे अजय निषाद की शुक्रवार को भाजपा में घर वापसी हुई है। अजय निषाद अपनी पत्नी रमा निषाद के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने उन दोनों समेत अन्य को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। मालूम हो कि अजय निषाद 2014 और 2019 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में लोकसभा का चुनाव जीते थे। 2024 लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और हार गए। इसके बाद वह फिर भाजपा में शामिल हुए हैं। उनके पिता जय नारायण निषाद भी मुजफ्फरपुर से सांसद रहे हैं। मौके पर डॉ. जायसवाल ने कहा कि अजय निषाद के साथ आने से भाजपा और सशक्त होगी। खासकर तिरहुत के क्षेत्र में इनका काफी बड़ा प्रभाव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...