महाराजगंज, जून 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील परिसर में बीते 26 दिनों से अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ल का चल रहा आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। अधिवक्ता की मांग है कि तहसील में तैनात उपनिबंधक का तत्काल स्थानांतरण किया जाए। अधिवक्ता के आंदोलन को तमाम जनप्रतिनिधियों ने समर्थन दिया है। इसकी वजह से अधिवक्ता आंदोलन और मजबूत होता जा रहा है। आंदोलन कर रहे अधिवक्ता का समर्थन देने पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह धरना स्थल पर पहुंचे। पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा की सरकार में अनियमितता के आरोपियों को ही बचाने का काम चल रहा है। आम नागरिक, किसान, मजदूर दफ्तरों के चक्कर काट कर थक जा रहे हैं। इस दौरान अनिल कुमार शर्मा, अनुराग त्रिपाठी, राधेश्याम त्रिपाठी, सदानंद राय, फूलचंद मोर्य, मुकेश तिवारी, जगनारायण विश्वकर्मा, बृजेश कुमार, राजेश कु...