गाज़ियाबाद, मई 28 -- गाजियाबाद। हाथरस के गांव लाडपुर निवासी नरेंद्र गौतम का कहना है कि वह अवंतिका में काम करते हैं। असामाजिक गतिविधियों के चलते पूर्व में कार्यरत सफाईकर्मी प्रताप विहार निवासी गौरव को काम से हटा दिया गया था। आरोप है कि गौरव महार तभी से कर्मचारियों का रास्ता रोकता है और अभद्रता करता है। साथ ही गोली मारकर जान से मारने की धमकी देता है। नरेंद्र गौतम के मुताबिक 24 मई की रात साढ़े नौ बजे गौरव हाथ में सरिया और अन्य हथियार लेकर आया और जबरन परिसर में घुसने का प्रयास किया। रोकने का प्रयास करने पर उसने उन पर जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गए। आरोप है कि इसके बाद गौरव ने दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर 26 मई की रात साढ़े 11 बजे उन पर ईंट-पत्थरों से हमला किया। इस दौरान आरोपी परिसर में आग लगाने की धमकी दे रहे थे। घ...