बांका, जून 18 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। चांदन प्रखंड के धनुबसार पंचायत के पूर्व सरपंच पति कैलाश यादव को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले को लेकर उन्होंने मंगलवार को कटोरिया थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दुल्लीसार निवासी कैलाश यादव ने बताया है कि सोमवार की रात करीब 10 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल रिसीव करते ही कॉलर ने गाली-गलौज शुरू कर दी और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले नंबर की जांच ऐप के माध्यम से करने पर संजय भाई नाम प्रदर्शित हो रहा है। फिलहाल इस घटना से पीड़ित और उनका परिवार डरा हुआ है। वहीं कटोरिया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...