अमरोहा, मई 6 -- पूर्व सभासद की दुकान से दो युवक यूपीआई से ऑनलाइन पैसे भुगतान करने की बात कहकर आठ हजार रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। शहर के मोहल्ला महाजन बस्ती निवासी पूर्व सभासद संजय अग्रवाल की सीएचसी के सामने इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है। सोमवार को दुकान पर उनका बेटा सागर अग्रवाल मौजूद था। इसी दौरान दो युवक वहां कुछ सामान खरीदने पहुंचे। आरोप है कि युवकों ने करीब आठ हजार रुपये का सामान खरीदा व भुगतान ऑनलाइन किए जाने की बात कहकर फरार हो गए। सागर अग्रवाल ने जब अपना बैंक खाता चेक किया तो उसमें आठ हजार रुपये की कोई ट्रांजेक्शन ही नहीं थी। मामले में पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी...