रामपुर, मई 27 -- सोना तस्करी से जुड़े मामले में रविवार की रात मुरादाबाद पुलिस ने नगर में छापामारी की। इस दौरान पूर्व सभासद समेत दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है। उधर स्थानीय पुलिस इस मामले से संबंधित जानकारी से इनकार कर रहीं है। रात में मुरादाबाद पुलिस ने नगर के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर सोना तस्करी से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी की है। छापेमारी की सूचना मिलने पर सोना तस्करी से जुड़े लोग घरों से हटकर अन्य स्थानों पर चले जाने की सूचना आ रहीं है। साथ ही इस धंधे से जुड़े लोग अपने अपने घरों से फरार बताए जा रहें है। वहीं, सीओ केएन आनंद ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में मुरादाबाद पुलिस कार्रवाई कर रही है। स्थानीय पुलिस का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है। नावेद की मां बोली-मेरा बेटा बेगुनाह टंडोला निवासी नावेद की मां जरीफन ने बताया कि उसका बेटा लॉ...