एटा, नवम्बर 10 -- एटा। शनिवार रात को टहलने निकले पूर्व सभासद पुत्र की हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने दो गोलियां मारी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे। मृतक के भाई ने अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हत्या की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग पोस्टमार्टम पर पहुंच गए। . 32 बोर के कारतूस पास पड़े मिले है। रात्रि में ही पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है। कोतवाली नगर के मोहल्ला मारहरा दरवाजा निवासी हामिद अली उर्फ पप्पू (45)पुत्र हाजी मकदूम खां की मां वर्ष 2006 में सभासद रही। वर्तमान में इनके भाई कफील अहमद पत्नी भाजपा से सभासद है। शनिवार देरशाम को खाना खाने के बाद करीब सात बजे घर से टहलने के लिए निकले। वह टहलते हुए अंडरपास से आगे पहुंच गए। यहीं पर हमलावरों...