बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- जहांगीराबाद चुंगी के पास पहले से घात लगाए पांच लोगों ने पूर्व सभासद पर जानलेवा हमला करते हुए की मारपीट। पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ शिकारपुर कोतवाली में नामजद तहरीर दी है। उधर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, जांच में जुट गई है। मोहल्ला चौक चैनपुरा निवासी पूर्व सभासद योगेंद्र उर्फ राहुल चौधरी पुत्र प्रेमपाल सिंह ने कोतवाली में दी तहरी में बताया 6 नवंबर को बुलंदशहर से रोडवेज बस से अपने साथी प्रदीप निवासी ग्राम उदासीन के साथ शाम जहांगीराबाद चौराहे से पहले बस से उतरा। तभी वहां पहले से घात लगाए पांच लोगों ने एक राय होकर मुझे पकड़ लिया और जान से मारने की नीयत से मारपीट करने लगे। तमंचा सटाकर बाइक पर बैठा कर हुलासन रोड पर एक सुनसान पड़े मकान में ले जाकर जान से मारने की नीयत से तमंचे की बट व लात घूसे से मरने लगे। इसी बीच मौका पाकर...