अमरोहा, सितम्बर 12 -- गजरौला, संवाददाता। पूर्व सभासद पति की अवैध प्लाटिंग पर गुरुवार को एमडीए की जेसीबी चली। प्लाटिंग को पूरी तरह ध्वस्त करा दिया गया। एमडीए के मुताबिक बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग की है। बिना नक्शे के हो रही अवैध प्लाटिंग पर आए दिन एमडीए की जेसीबी चल रही है। मास्टर प्लान लागू होने के बाद प्लाटिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नक्शा पास होने के बाद ही प्लाटिंग की अनुमति दी जा रही है। गजरौला से पाल रोड पर स्थित पूर्व सभासद पति देशवीर सिंह द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर गुरुवार को एमडीए की जेसीबी गरजी। पूरी तरह प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। जेई राजीव कुमार ने बताया कि यह प्लाटिंग करीब 20 बीघा जमीन पर हो रही थी। एमडीए से पास नक्शा भी प्लाटिंग कर्ता पर नहीं था। टीम में जेई योगेश गुप्ता व अन्य कर्मचारी भी शामिल रहे। पुलिस...