गाज़ियाबाद, सितम्बर 1 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में सामान लेने जा रहे युवक को पूर्व सभासद ने अपने साथियों के साथ डंडे, केबल और फट्टे से पीट दिया। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने नौ नामजद समेत 14 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। खुशहाल पार्क कॉलोनी निवासी युसुफ अली ने बताया कि पुत्र आसिफ 28 अगस्त को घर का सामान लेने दुकान जा रहा था। रास्ते में पूर्व सभासद नदीम उर्फ गुड्डू और फैसल निवासी आर्य नगर साथियों खालिद, आरिफ, टिक्कु, ताजिम, उसमान त्यागी, जैनूल निवासी खुशहाल पार्क कॉलोनी के अलावा अन्य लोग दो कार में बैठे मिले। आरोप है कि नदीम और उसके साथियों ने पुत्र के साथ मारपीट की। इसमें पुत्र गंभीर रूप से चोटिल हो गया। शोर मचने पर आस पास के लोगों को एकत्र होता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को जीटीबी अस्प...