सहारनपुर, जुलाई 3 -- देवबंद पूर्व पालिका सभासद एवं बिजली ठेकेदार हाजी मुस्तकीम गौड के साथ नकाबपोश द्वारा जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नामजद आरोपी सहित चार अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। हाजी मुस्तकीम पर सोमवार शाम देवबंद बरला मार्ग स्थित बिजलीघर के निकट बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश ने हमला किया था, जिसके बाद उन्हें हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया था। सोमवार शाम बिजली ठेकेदार हाजी मुस्तकीम पर उस समय अज्ञात बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया था, जब वह बिजलीघर से लौट रहे थे। पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इस दौरान पुलिस द्वारा सीसीटीची कैमरों की फुटेज खंगालने पर गांव मिरगपुर निवासी एक युवक की पहचान की। पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत पर अज्ञ...