अमरोहा, मई 1 -- पूर्व सभासद व उसके भाई से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना बुधवार रात की है। शहर के तिगरिया भूड़ मोहल्ला निवासी पूर्व सभासद वीरेंद्र सिंह व जितेंद्र के परिवार के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। बुधवार रात भी दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि जितेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व सभासद वीरेंद्र सिंह व उनके भाई के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बचाने आए मोहल्ले के ही शीशपाल को भी पीट दिया। जिसमें तीनों लोग घायल हो गए। घर में पथराव भी किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह विवाद शांत कराया। तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने इस मामले में जितेंद्र व उसके भाई सुरेश व राजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

हà¤...