बागपत, जून 26 -- अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में मंगलवार की रात चार नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर पूर्व सभासद के छोटे भाई और भाभी से हथियारों की नोंक पर तीन लाख रुपये की नकदी और सोने के आभूषण लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। टटीरी कस्बे में पूर्व सभासद एवं पैरामाउंट पब्लिक स्कूल के मैनेजर बिजेंद्र सिंह परिवार के साथ रहते है। बताया कि उनका छोटा भाई मनोज भी उनके परिवार के साथ रहता है। बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई मनोज और उसकी पत्नी ललिता एक कमरे में सो रहे थे, जबकि उनके कमरे के पीछे मनोज की पुत्री रूपल सो रही थी। तभी नकाबपोश बदमाश छत से...