रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- गदरपुर, संवाददाता। थाने से कुछ दूरी पर पूर्व सभासद जुनैद अंसारी के घर पर सोमवार देर रात कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। आरोप है कि लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस भीड़ ने एक राय होकर उनके घर पर हमला बोला। इस दौरान घर के बाहर खड़ी कार और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पूर्व सभासद जुनैद अंसारी पुत्र जमील अहमद निवासी वार्ड नंबर 1 करतारपुर ने तहरीर देकर बताया कि विवाद की शुरुआत घर के बाहर कुछ युवकों के बीच कहासुनी से हुई। इसके बाद करीब 30-40 लोग उनके घर आ धमके और पथराव शुरू कर दिया। पूर्व सभासद ने 11 नामजद समेत 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...