मधुबनी, अगस्त 23 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी थाना के शिवनगर गांव निवासी विधान परिषद् के पूर्व सभापति स्व.पंडित ताराकांत झा के भतीजे 48 वर्षीय डॉ. प्रवीण झा उर्फ पवन जी की वाराणसी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छायी है। स्व.द्वारिका नाथ झा के एक मात्र पुत्र रहे पवन जी वाराणसी में रहकर एक निजी कन्वेंट में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। वहीं एक अपार्टमेंट में अपने दो पुत्र एवं पत्नी के साथ रहते थे। माता-पिता का एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में पूर्व में ही दोनों की मौत होने के बाद से उनका गांव शिवनगर कभी-कभार ही आना होता था। वे वाराणसी में ही सेटल थे। पंडित ताराकांत झा के छह भाइयों में ये मझिले भाई के पुत्र थे। ग्रामीण संतोष झा सहित अन्य ने बताया कि गुरूवार को अपार्टमेंट म...