कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर।पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ ग्वालटोली थाने में दर्ज सरकारी काम में बाधा डालने के मुकदमे में गुरुवार को विवेचक की गवाही हुई। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने विवेचक से जिरह भी की। अब 11 दिसंबर को सुनवाई होगी। 26 दिसंबर 2022 को थाना ग्वालटोली में इंस्पेक्टर जेनेंद्र सिंह तोमर ने इरफान सोलंकी और अन्य के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिस अफसर से बदसलूकी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कहा था कि कोविड के दौरान उनके एक समर्थक का चालान करते समय विधायक ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। इरफान सोलंकी के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को इस मुकदमे की सुनवाई थी। इरफान सोलंकी अदालत पहुंचे। विवेचक संतोष कुमार की गवाही हुई। उसके बाद उन्होंने विवेचक से जिरह की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...