मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- पूर्व प्रवक्ता सपा के तुंगीश यादव ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 27 मुरादाबाद देहात विधानसभा में आने वाले अपने बूथ 66 प्राइमरी स्कूल, डूंगरपुर के बीएलओ से संपर्क स्थापित कर अब तक हो गए कार्य के बारे में जाना और मतदाताओं को शीघ्र अति शीघ्र अपने फॉर्म भरकर बीएलओ को जमा करने को प्रेरित किया। पढ़े लिखे युवाओं को अपना गणना फॉर्म ऑनलाइन जमा करने के लिए हो रही प्रक्रिया से अवगत कराया। बीएलओ को फॉर्म न जमा करने वाले मतदाताओं से आह्वान किया कि वो मतदाता सूची के हो रहे इस विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में स्वयं आगे आकर अपने मताधिकार के संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...