शाहजहांपुर, दिसम्बर 30 -- शाहजहांपुर संवाददाता नव वर्ष की पूर्व संध्या पर खुलेआम सड़क पर शराब पीकर गदर काटना महंगा पड़ सकता है।सड़क पर उत्पात रोकने के लिए एसपी ने 20 खुफिया टीमें बनाई है।वहीं सीसीटीवी कैमरो से भी उपद्रवियों पर नजर रखी जाएगी कि वही यातायात किसी तरीके से बाधित ना हो और सड़क पर चलने वाले लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े वहीं सड़क पर गदर काटने पर नया साल हवालात में मनाना पड़ सकता है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पार्टी और लेट नाइट पार्टी सुरक्षित जगह पर ही मनाएं भी सड़क पर दारू पार्टी करना और उसके बाद सड़क पर ही गदर काटने वाले लोग पुलिस की रडार पर रहेंगे।किसी तरीके की कोई अप्रिय घटना न होने पाए इसके लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने शहर में 20 टीमें बनाई है जो की मुख्य प्वाइंटों पर नजर रखेंगी और सभी टीम एक दुसरे के संपर्क में रहें...