लातेहार, नवम्बर 15 -- लातेहार, प्रतिनिधि। झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने सामाजिक सरोकार का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गंभीर बीमारी से जूझ रहे दो जरूरतमंद मरीजों को महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता प्रदान की। लातेहार प्रखंड के जालिम निवासी मिथलेश गिरी और चंदवा प्रखंड की तिलैयाटांड़ निवासी अनवरी बेगम लंबे समय से गंभीर बीमारी से परेशान थे। दोनों ही आर्थिक संकट के कारण समुचित उपचार कराने में असमर्थ थे। इसी स्थिति को देखते हुए बैद्यनाथ राम ने शुक्रवार को अपने आवास पर मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभुक को 50-50 हजार रुपये का चेक सौंपा। दोनों लाभुकों ने पूर्व मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, सुदामा प्रसाद, अंकित पांडेय, विशाल कुमार, दीपक कुमार...