गाजीपुर, नवम्बर 13 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। समता इंटर और समता पीजी कालेज के संस्थापक, पूर्व शिक्षामंत्री स्व. कालीचरण यादव की आठवीं पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई गई। वक्ताओं ने उनके जीवनवृत्त और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि, कॉलेज के पुरातन छात्र और वनस्पति वैज्ञानिक लालजी यादव ने कहा कि पूर्व शिक्षामंत्री ने न केवल जनपद बल्कि पूरे प्रदेश को शिक्षा जगत में एक अलग पहचान दिलाई। आईएएस नारद यादव ने समाज पर मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दुष्प्रभावों पर चिंता व्यक्त की। कहा कि इस गंभीर विषय पर समाज के हर वर्ग को ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाने का आग्रह किया, क्योंकि बच्चों से ही अभिभावकों की पहचान होती है। पूर्व ब्लॉक प्र...